फसल की सुरक्षा एवं फसल का नुकसान होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसल पर बीमा कवरेज देने का प्रावधान किया गया है यानी कि अगर किसी किसान का फसल किसी भी कारण वस खराब हो जाता है तो उन्हें क्लेम के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 मई 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत खरीफ फसल पर 5% व रवि फसल पर 1.5 परसेंट का प्रीमियम की राशि तय की गई है जिसके बाद किसान अपने फसल का बीमा करवा सकते हैं ताकि आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ₹200000 तक का अधिकतम क्लेम की राशि तय की गई है यह योजना कृषि मंत्रालय के द्वारा चलाई जाती है ताकि किसानों को फसल से संबंधित नुकसान की भरपाई हो सके ताकि किसानों पर किसी भी तरह का कोई भी आर्थिक बोझ न पड़े। खरीफ फसल के लिए 31 जुलाई एवं रवि फसल के लिए 31 दिसंबर तक का तारीख तय किया गया है इसके अंतर्गत किसान अपने फसल का फसल बीमा करवा सकते हैं।
Crop Insurance List 2023
रवि फसल की बुहाई शुरू हो गई है ऐसे में किसान अपने पूरी मेहनत की जान लगाकर खेती कर रहे हैं ताकि फसल अच्छी हो लेकिन कभी-कभी प्राकृतिक या प्राकृतिक कारणों से फसल नुकसान हो जाने के कारण किसानों की पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है एवं किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार किसानों के लिए फसल बीमा की योजना लाई है जिसके अंतर्गत किसान अपने फसल का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करवा सकते हैं।
फसल बीमा करवाने पर किसानों को अगर फसल नुकसान होता है तो मुआवजा की राशि बीमा कंपनी के द्वारा दी जाती है जिससे कि किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है। किसान अपने नजदीकी बैंक या बीमा प्रदाता कंपनी से अपने फसल का बीमा आसानी से करवा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर फसल बीमा करवा सकते हैं।
खरीफ फसल बीमा 2023
सरकार के द्वारा साल में उपजने वाले दोनों फसल के लिए अलग-अलग बीमा पॉलिसी लाई गई है इसके अंतर्गत किसान समय-समय के अनुसार फसलों का बीमा करवा सकते हैं। खरीफ फसल के अंतर्गत किसान खेतों में बुवाई करने के बाद अपने फसल का बीमा किसी भी बीमा प्रदाता कंपनी या फिर बैंक से करवा सकते हैं ताकि उन्हें आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े। खरीफ फसल बीमा जून जुलाई में शुरू होता है जिससे किसान अपने खेतों में बुवाई के समय करवा सकते हैं।
फसल बीमा योजना में आवेदन बैंक द्वारा ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया
- किसान अगर बैंक द्वारा फसल बीमा में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां पर अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करके लाग इन करना होगा।
- अब यहां पर फसल के सीजन वाले विकल्प पर क्लिक करके फसल का चुनाव करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- अभी यहां पर मांगी गई जानकारी किसान का नाम आधार नंबर बैंक खाते का विवरण मोबाइल नंबर जमीन से संबंधित दस्तावेज आधार नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस तरह से फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
फसल बीमा के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपको ऑनलाइन फसल बीमा करवाने में कोई समस्या आ रही है तो आप ऑफलाइन अपना फसल बीमा करवा सकते हैं इसके लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर बैंक या फिर बीमा कंपनी के ऑफिस में जाकर वहां से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पहचान पत्र जमीन से संबंधित दस्तावेज मोबाइल नंबर आधार कार्ड बैंक खाते का विवरण इत्यादि दस्तावेज होना जरूरी है उसके बाद आप ऑफलाइन आवेदन करके फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपने फसल का पॉलिसी करवा सकते हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के फसल को सुरक्षित रखने एवं किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए पीएम फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस बीमा योजना के अंतर्गत किसान रवि एवं खरीफ फसल का बीमा करवा सकते हैं ताकि किसी भी अनहोनी होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े। ऐसे में अगर आप भी किसान है तो आप अपने फसल का बीमा पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत करवा सकते हैं।